कोडरमा, सितम्बर 1 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। चाराडीह स्थित स्थित विक्रमशिला विद्यापीठ में रविवार को लायंस क्लब झुमरी तलैया के द्वारा एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में मुख्य विषय वस्तु पर्यावरण रखा गया था। इस प्रतियोगिता में स्कूल के करीब 60 छात्र-छात्राएं शामिल हुए और सब ने पर्यावरण पर अपने कल्पनाशक्ति से विभिन्न प्रकार के चित्रों को बनाकर रंग भरा। इस प्रतियोगिता के आयोजन में लायंस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र राम के अतिरिक्त क्लब एडमिनिस्ट्रेटर सुजीत अम्बस्ट व पूर्व अध्यक्ष जय मोदानंद झा ,निशांत कुमार इत्यादि सदस्य शामिल थे। प्रतियोगिता के समापन पर लायंस क्लब के द्वारा प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों के बीच पुरस्कार वितरित किया गया। इस चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी कुमारी व द्वितीय और ...