बेगुसराय, अगस्त 19 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बरौनी निपनियां में 4 गर्ल्स बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा की ओर से आयोजित सीएटीसी सात कैम्प में लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय ने 200 गर्ल्स कैडेट्स के बीच सेनेटरी पैड, एनर्जी ड्रिंक्स व बिस्किट का वितरण किया गया। डॉ. सारिका व डॉ. सपना भारती ने बच्चियों के बीच उनसे जुड़े मासिक चक्र से संबंधित समस्याओं व उनसे होने वाले बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में बताया। इस अवसर पर 4 गर्ल्स बिहार बटालियन एनसीसी सहरसा के कमांडर वी रविशंकर ने कहा कि डॉक्टर भगवान के दूसरे रूप होते हैं। उनके द्वारा बताये गये बातों को हमे आत्मसात करने की जरूरत है। लायंस क्लब ऑफ बेगूसराय के सर्विस चेयरमैन अभिषेक सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य ही समाज को जागरूक कर बेहतर बनाना है। ये बच्चियां यहां एनसीसी की ट्रेनिंग कर रही है ताकि निकट भ...