देवघर, जुलाई 15 -- देवघर। कांवरिया पथ अवस्थित सरासनी वन विभाग कैंप के पास लायंस क्लब ऑफ देवघर बैद्यनाथधाम द्वारा विश्व प्रसिद्ध राजकीय श्रावणी मेले में बाबा वैद्यनाथ पर सुल्तानगंज से पैदल चलकर बाबा वैद्यनाथ पर जलार्पण करने आने वाले शिवभक्तों की सेवा करने के लिए सेवा शिविर का आयोजन किया गया है। क्लब के अध्यक्ष लायनआनंद डोलिया (बब्लू) के नेतृत्व में यह शिविर संचालित की जा रही है। शिविर के माध्यम से कांवरियों के बीच फल, शरबत, नींबू पानी एवं जल का वितरण किया जा रहा है। ताकि तीर्थ यात्रियों को गर्मी और यात्रा की थकान से राहत मिल सके। इसी क्रम में मंगलवार को यह सेवा कार्य लायन एसडी सिंह एवं लायन लक्ष्मण पटेल के सहयोग से संपन्न हुआ। मौके पर जनसंपर्क प्रभारी लायन मनीष जायसवाल ने बताया कि लायंस क्लब सदैव मानव सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और श्रावणी मे...