भागलपुर, सितम्बर 1 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नया बाजार स्थित लायंस मोती मातृ चाइल्ड रिहेबिलिटेशन सेंटर में रविवार को होमियोपैथी केंद्र का चौथा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता लायंस क्लब ऑफ सिल्क सिटी के प्रेसिडेंट पुष्पक अग्रवाल ने की और संचालन उज्जैन कुमार जैन मालू ने किया। क्लब के पूर्व प्रेसिडेंट संजय अग्रवाल ने कहा कि यह केंद्र पिछले 22 वर्षों से समाज की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि डॉ. एसके पंजीकार, डॉ. एम रेहान, डॉ. अलका रंजन और डॉ. ऐश्वर्या लक्ष्मी के द्वारा प्रतिदिन मरीजों की नि:शुल्क सेवा दी जा रही है। साथ ही 7 जुलाई से डॉ. शुभम सार्थक द्वारा एलोपैथी की नि:शुल्क सलाह दी जाएगी। मौके पर प्रदीप जालान, डॉ. पंकज टंडन, बालमुकुंद मावंडिया, पवन भालोठिया, शंकर वर्मा, सीए सुनील दारूका, संजय लाठ, शरद दुगड़,...