जमशेदपुर, अक्टूबर 12 -- जमशेदपुर।लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर भारत द्वारा मेंटल हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम के अंतर्गत मेंटल हेल्थ जागरूकता रथ को साकची स्थित कार्यालय से अशोक खंडेवाल, विनीता शाह, शशि गाड़िया, भरत सिंह, सारिका सिंह और अंजुला सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ जमशेदपुर के साकची, बिस्टुपुर, मानगो, सोनारी, कदमा, जुगसलाई, गोलमुरी आदि क्षेत्रों में भ्रमण कर लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मानसिक स्वास्थ्य के महत्व और तनाव प्रबंधन के उपायों से अवगत कराएगा।रीजन चेयरपर्सन लायन अशोक खंडेवाल ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मानसिक शांति और स्थिरता बनाए रखना एक चुनौती है। ऐसे अभियानों से समाज में सकारात्मक सोच और समझ विकसित होती है।मेंटल हेल्थ कोऑर्डिनेटर श्रीमती विनीता शाह ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य है कि लोग मानसिक स्वास्...