दुमका, जुलाई 27 -- दुमका, प्रतिनिधि। लायंस क्लब द्वारा आयोजित दो दिवसीय सावन महोत्सव का समापन शनिवार को मेहंदी प्रतियोगिता के साथ संपन्न किया गया। कार्यक्रम का आरंभ कारगिल में शहीद वीर जवानों को नमन कर एवं उनकी वीर गाथा पर प्रकाश डालकर किया गया। कार्यक्रम के एक दिन पूर्व 25 जुलाई को दुमका शहर के विभिन्न विद्यालयों के बाल वर्ग के बच्चों के बीच चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में वर्ग नर्सरी से यूकेजी तक के बच्चों ने भाग लिया लायंस क्लब द्वारा प्रथम बार छोटे-छोटे बच्चों के बीच इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिसमें बच्चे एवं उनके अभिभावक काफी उत्साहित दिखे एवं उन्होंने इस प्रकार के कार्यक्रम की काफी सराहना की। वहीं दूसरे दिन 26 जुलाई को लायंस क्लब द्वारा नवनिर्मित सेवा सदन, डंगाल पाड़ा में दुमका शहर के विभिन...