शामली, मई 4 -- शनिवार को लायंस क्लब शामली दोआब द्वारा शहर के फव्वारा चौक पर नागरिकों के लिए शीतल जल प्याऊ का शुभारम्भ पालिकाध्यक्ष अरविन्द संगल, लॉयंस जोन चेयरमैन सुशील श्रीवास्तव द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी व झुलसती धूप में आम जनता के लिए ठंडे पानी की प्याऊ लगाना बहुत ही धर्म का कार्य है। सनातन धर्म मे प्राचीन काल से ही प्याऊ लगाने की परम्परा है और शामली दोआब इस परम्परा का बखूबी निर्वहन कर रहा है। क्लब द्वारा क्षेत्र में 4 ठंडे पानी की मशीनें पहले से ही लगाई हुई है। इस कार्यक्रम का खर्च क्लब के सदस्यों द्वारा वहन किया है। सुशील श्रीवास्तव ने इसे बहुत ही पुनीत कार्यक्रम बताया और इन कार्यों की प्रशंसा की। आम आदमियों की चिंता करना तथा उनकी सेवा करना, सदस्यों का परम धर्म है। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने बताया कि इसी...