हरिद्वार, सितम्बर 11 -- लायंस क्लब ग्रेटर की ओर से डॉक्टर हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में शिक्षकों को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि शिक्षकों पर समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी होती है। समाज का भी दायित्व है कि वह शिक्षकों के सम्मान और हितों के लिए हमेशा आगे आए। कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य प्रवीण त्यागी, डॉ. सरीन कुमार, निधि शर्मा, प्रियंका शर्मा, जागृति पंडित, श्रवण कुमार और यज्ञराज भट्ट को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि शिक्षक केवल ज्ञान ही नहीं देते, बल्कि भविष्य का निर्माण भी करते हैं। क्लब के पदाधिकारियों ने आश्वस्त किया कि क्लब शिक्षा और शिक्षक सम्मान के क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...