भागलपुर, अक्टूबर 13 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भागलपुर गोल्ड की ओर से रविवार को खगड़िया जिला के मानसी बाजार में मेगा निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर क्लब के सेवा संकल्प चलो लायंस गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित हुआ। शिविर का उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष प्रभा देवी एवं लायंस इंटरनेशनल के पूर्व जिला पाल लायन विनोद कुमार अग्रवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मौके पर क्लब अध्यक्ष लायन नारायण प्रसाद, चिंटू अग्रवाल, विकास बुधिया, हरि खेतान, बसंत जैन, विकास लोहिया समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...