गोपालगंज, जून 19 -- शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित मैरेज हॉल में मंगलवार की देर शाम में हुई लायंस क्लब गोपालगंज की प्री-कैबिनेट बैठक एक जुलाई को क्लब इंस्टोलेशन का होगा भव्य आयोजन,निकलेगी प्रभातफेरी और डॉक्टर्स डे पर चिकित्सक होंगे सम्मान फोटो नंबर 22:- शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित मैरेज हॉल में मंगलवार की देर शाम में बैठक कर लायंस क्लब गोपालगंज के सदस्यगण गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के श्याम सिनेमा रोड स्थित मैरेज हॉल में मंगलवार की देर शाम में लायंस क्लब गोपालगंज की प्री-कैबिनेट बैठक हुई। अध्यक्षता नए सत्र 2025-25 के चयनित अध्यक्ष लायन डॉ. सुनील कुमार ने की। बैठक में लायंस क्लब गोपालगंज ने नए सत्र में किए जानेवाले कार्यों की रूपरेखा तैयार की गयी। जिसमें सालभर तक समाजसेवा के तहत संचालित होनेवाले कार्यक्रमों का प्रस्ताव पारित किय...