जौनपुर, मार्च 10 -- जौनपुर। लायंस क्लब क्षितिज ने नगर के एक होटल में संस्थाध्यक्ष नीतू सिंह के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों से समाज में अग्रणी भूमिका निभा रही महिलाओं को सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक सुषमा पटेल रही। महिलाओं की परिवार व समाज में जिम्मेदारी, उनके अधिकारों, सुरक्षा, पारिवारिक मूल्यों के बारे में चर्चा कि। विशिष्ट अतिथि सीता साहू (ज्ञानवापी केस में पक्षकार) ने नारी शक्ति के बारे में बताया कहा कि महिलाएं अधिक दृढ़ संकल्प से भरपूर हो तो आगे स्वयं बढ़ती चली जाएंगी। डॉक्टर मंजू यादव ने कहा कि लायंस क्लब क्षितिज ने जो सम्मान दिया है, उन्हें ऐसे कार्य करने को प्रेरित करता है। प्राथमिक विद्यालय रन्नो की अध्यापिका प्रीति श्रीवास्तव ने कहा कि मैं बच्चों के सर्वांगीण विकास के ...