शामली, फरवरी 16 -- रविवार को लायंस क्लब शामली क्राउन द्वारा निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे लायंस क्लब शामली क्राउन के परिवार के सदस्यों ने अपनी नेत्र जांच कराई। रविवार को जनता मेडिकल स्टोर पर डा. नितिन कुमार गुप्ता द्वारा निशुल्क नेत्र परिक्षण शिविर का आयोजन किया गया, जिसमे लायंस क्लब के सभी परिवारों ने अपनी नेत्र जाँच करवाई और दवाई भी उपलब्ध कराई। डॉक्टर नितिन गुप्ता ने कहा आधुनिक कार्यस्थल में काफी बदलाव आया है। डिजिटल डिवाइस दैनिक कार्यों का अभिन्न अंग बन गए हैं। जबकि प्रौद्योगिकी ने निसंदेह उत्पादकता को बढ़ाया है। इसने चुनौतियों को भी पेश किया है। विशेष रूप से आंखों के स्वास्थ्य के मामले में डिजिटल आई स्ट्रेन या कंप्यूटर विजन सिंड्रोम के रूप में जानी जाने वाली घटना तेजी से आम हो रही है, जो दुनिया भर में लाखों लोगो...