चाईबासा, सितम्बर 7 -- चाईबासा।लायंस क्लब ऑफ चाईबासा के तत्वावधान में एक निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 73 लोगों ने स्वास्थ्य जांच करवाई और परामर्श प्राप्त किया।शिविर में उपस्थित चिकित्सकों की टीम ने मरीजों की सामान्य स्वास्थ्य जांच के साथ ही आवश्यक जांचें भी कीं तथा उचित परामर्श प्रदान किया। इस आयोजन का उद्देश्य लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें समय-समय पर जांच कराने के लिए प्रेरित करना था।लायंस क्लब ऑफ चाईबासा के पदाधिकारियों ने बताया कि भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक एवं जनहितकारी कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...