रिषिकेष, अगस्त 7 -- लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन की ओर से गुरुवार को नरेंद्रनगर में आयोजित शिविर में 59 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। क्लब ने लोगों को रक्तदान के लिये भी प्रेरित किया। गुरुवार को लायन्स क्लब ऋषिकेश डिवाइन हिमालयन हॉस्पिटल जॉलीग्रांट के सहयोग से एक रक्तदान शिविर लगाया, जिससे जरुरतमंद व्यक्तियों को जरूरत पड़ने पर रक्त मिल सके। क्लब संस्थापक ललित मोहन मिश्र व अध्यक्ष विनीत चावला ने बताया कि उत्तराखंड का हर व्यक्ति लगातार हो रही आपदा की घटनाओं से दुखी है और पीड़ितों की सहायता करना चाहता है, जिसके लिये व्यापारी वर्ग जरूरत पड़ने पर हमेशा आगे बढ़कर सहयोग करता है। रक्तदान शिविर में 80 से अधिक लोग पहुंचे, जिसमें जांच के बाद 59 लोगों ने रक्तदान किया। मौके पर आनंदा के जनरल मैनेंजर अनिकेत सरकार, क्लब सचिव शिवम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनिरुद्ध ग...