गुमला, अप्रैल 17 -- गुमला। लायंस क्लब द्वारा आयोजित दो दिनी नेत्र चिकित्सा सह लेंस प्रत्यारोपण शिविर का समापन बुधवार को हुआ। । इस शिविर में 22 लोगों ने पंजीकरण कराया। जिनमें से 10 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद का लक्षण पाया गया। इन मरीजों का ऑपरेशन और लेंस प्रत्यारोपण किया गया। मरीजों को दवाइयां और चश्मे देकर छुट्टी दी गई। 22 अप्रैल को फॉलोअप के लिए बुलाया गया। शिविर में रांची के नेत्र चिकित्सक डॉ. नवल,सदानंद महतो,आशीष कुमार,संदीप कुमार और मंगल ने चिकित्सा कार्य किया। मौके पर लायंस क्लब के पदाधिकारी राजकुमार अग्रवाल,अशोक जायसवाल,अनिल अग्रवाल और अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...