आजमगढ़, नवम्बर 17 -- आजमगढ़,संवाददाता। रैदोपुर स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार की शाम लायंस क्लब का 25वां अधिष्ठान समारोह का आयोजन किया गया। सर्व प्रथम अतिथियों ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तत्पश्चात क्लब के अध्यक्ष लायन अशोक श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए सदस्यों द्वारा किये गए सेवा कार्यों का आभार जताया। प्रयागराज से आये मंडला अध्यक्ष लायन डॉ.अर्पण धर दूबे ने अधिष्ठान की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि लायंस क्लब समाज सेवा के क्षेत्र में निरंतर नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने संस्थापक मेलविन जोन्स के आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया। कहा कि वह एक निर्वाण प्राप्त व्यक्ति थे। इस अवसर पर क्लब के सदस्यता ग्रहण करने वाले चार नए सदस्य लायन सुदर्शन दास अग्रवाल, लायन नितिन गौर, लायन विजय कुमार और लायन शोभानाथ ...