दुमका, अगस्त 5 -- दुमका, प्रतिनिधि।लायंस क्लब के द्वारा सिटी गार्डन में नए क्लब के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। क्लब के नए दल को सत्र 2025- 26 के लिए शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पीएम जेएफ लायन संजय कुमार जिलापाल 322 ए०, विशेष अतिथि में इंस्टालिंग पदाधिकारी पीएम जेएफ लायन राहुल वर्मा पीडीजी, पीएम जेएफ लायन डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा रिजन चेयरपर्सन एवं सम्मानीय अतिथि लायन गणेश सिंह रिजन चेयरपर्सन उपस्थित थे। इंस्टालिंग ऑफिसर पीएमजेएफ लायन राहुल वर्मा ने सभी नए निर्वाचित सदस्यों को उनके कर्तव्य को याद दिलाते हुए शपथ दिलाई। सत्र 2025-2026 के लिए नवनिर्वाचित पदाधिकारियों में अध्यक्ष लायन सतीश कुमार, उपाध्यक्ष लायन राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, लायन अशोक कुमार, लायन राजेश कुमार चौरसिया, सचिव प्रदीप्तो मुखर्जी, संयुक्त सचिव ...