रुद्रपुर, जून 27 -- खटीमा, संवाददाता। लायंस क्लब खटीमा का 49वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। नई कार्यकारिणी का गठन कर नवनियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। सर्वसम्मति से लायंस क्लब की नई कार्यकारिणी का अध्यक्ष लायन देवेंद्र भट्ट व सचिव लायन रबीश भटनागर तथा कोषाध्यक्ष लायन ओशो आमिर को चुना गया। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन आरसी मिश्रा द्वारा नव मनोनीत पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम के संयोजक लायन सुनील रैदानी रहे। कार्यक्रम का संचालन लायन अंकित पांडे ने किया। इस दौरान अजय अग्रवाल, सुदर्शन वर्मा, दिनेश अग्रवाल, हेमंत बत्रा, नरेश गुप्ता, राजीव अग्रवाल, डॉ. एसएस मल्ली, डॉ. बाबूराम अरोड़ा, अचल शर्मा, बसंत जोशी, अजय त्रिवेदी, मनोज तिवारी, संजय बंसल आदि मौजूद थे।...