अलीगढ़, फरवरी 24 -- अलीगढ़। लायंस क्लब इंटरनेशनल की मंडलीय बरेली में हुई, जिसमें अलीगढ़ से भी पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में अलीगढ़ से शामिल होने पहुंचे कमल गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में उप्र महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान शामिल हुईं। उनहोंने ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि अब इस सरकार में महिलाओं को उचित स्थान दिया जाता है। इस मौके पर उप्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल जिला इकाई के अध्यक्ष कमल गुप्ता ने बताया कि शीघ्र ही उनका कार्यक्रम अलीगढ़ में रखा जाएगा। पूर्व मंडल अध्यक्ष बीके गुप्ता, आलोक गुप्ता, सीए संजीव अटल मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...