लखीसराय, नवम्बर 10 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। रविवार को लायंस क्लब लखीसराय की ओर से शहर के पुरानी बाजार स्थित रिलायंस हाल के प्रांगण में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. कुमार अमित के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर में लायन डॉ. कंचन, लायन अमित कुमार सिन्हा एवं लायन राहुल सिंघानिया सहित कई चिकित्सकों ने मरीजों का इलाज किया। शिविर में सुबह से ही मरीजों की भीड़ लगी रही। करीब 150 मरीजों की जांच कर उनका उपचार किया गया और सभी को निःशुल्क दवाएं भी प्रदान की गईं। डॉक्टरों ने मरीजों को नियमित स्वास्थ्य जांच कराने, खानपान में सावधानी बरतने तथा मौसमी बीमारियों से बचाव के उपायों की जानकारी दी। लायंस क्लब अध्यक्ष डॉ. कुमार अमित ने बताया कि चुनावी व्यस्तता के कारण पिछले कुछ दिनों से इस तरह की सामाजिक सेवाएं अस्थायी रू...