दुमका, जुलाई 13 -- दुमका, प्रतिनिधि। गायत्री अस्पताल में लायंस क्लब द्वारा एक निःशुल्क रक्त जांच और रक्त चाप जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 61 लोगों को सेवा प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में लायन क्लब के सदस्य और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। लायंस क्लब के सदस्य में डॉ अखिलेश कुमार सिन्हा, डॉ मनोज कुमार घोष, सतीश कुमार, प्रदीप्त मुखर्जी और डॉक्टर अमिता रक्षित ने कार्यक्रम में भाग लिया। सतीश कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम के माध्यम से लायन क्लब ने समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह किया और लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...