रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लायंस क्लब की ओर से आगामी 30 जून को भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड के समीप स्थित राज नर्सिंग होम में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। क्लब के पदाधिकारियों ने बताया कि शिविर समाज कल्याण की भावना के तहत आयोजित किया जा रहा है, जिसमें इच्छुक लोग भाग लेकर रक्तदान जैसे पुनीत कार्य में योगदान दे सकते हैं। पदाधिकारियों ने बताया कि रक्त की आपूर्ति केवल रक्तदान से ही संभव है, क्योंकि इसकी कोई फैक्ट्री नहीं होती। इसी कारण रक्तदान को महादान कहा जाता है। यह एक ऐसा अवसर है, जब हम किसी जरूरतमंद की जान बचाने में मदद कर सकते हैं। रक्तदान में भाग लेने के इच्छुक लोगों से अपील की गई है कि वे समय रहते रजिस्ट्रेशन करवा लें। क्लब ने समाज के सभी वर्गों से इस शिविर में भाग लेकर इसे सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी ...