बोकारो, जुलाई 14 -- बोकारो, प्रतिनिधि। लायंस क्लब आफ बोकारो की ओर से सेक्टर 2 गुरूद्वारा मे स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 115 मरीजों का ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर का जांच हुआ। साथ ही क्लब के चिकित्सकों ने मरीजों को उचित सलाह व परामर्श दिए। इस शिविर में डॉ केके सिन्हा, डॉ रमेश रजवार व डॉ प्रवीण मिश्रा ने योगदान दिए। इस कार्यक्रम में अध्यक्ष माधवी सिंह, आर सी खन्ना, मधुकर सिन्हा, सुधा किरण, जगमोहन सिंह, जसबीर सिंह,अजय केडिया, सुधा किरण, जया सिंह, रवींद्र कुमार, डीके श्रीवास्तव, बिन्नि श्रीवास्तव, युनुस सादलि, जेएस बेदी, जसबीर सलूजा, अखिलेश, भूषण गुलाटी, मुनिरा सादली, शुव्रा वर्मा, मोहिता वर्मा, अरविंद बग्गा, अर्चना डोकानिया, डा रमेश, तनवीर, सरिता, मंजु, मीता, मनमिंदर , अमरजीत, वीके सिंह शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...