काशीपुर, नवम्बर 6 -- काशीपुर। लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर इस बार उत्तराखंड के 25वें राज्य स्थापना दिवस (रजत जयंती) के उत्सव पर मैराथन दौड़ का आयोजन कराएगा। क्लब अध्यक्ष ला. गौतम मेहरोत्रा ने बताया कि यश कीर्ति सेतु व तराई इंडिपेंडेंट स्कूल वेलफेयर सोसायटी के सहयोग से मैराथन दौड़ का रविवार, 9 नवंबर को आयोजन किया जाएगा। इसमें प्रतिभाग करते हुए लायंस क्लब काशीपुर ग्रेटर फिट हैं तो हिट हैं एवं नशामुक्त काशीपुर और नशामुक्त उत्तराखंड के अपने संकल्प को दृढ़ता के साथ दोहराएगा। उन्होंने बताया कि 2.5 किलोमीटर से 5.0 किलोमीटर की इस मैराथन सुबह 6:30 बजे होगी, जिसमें 13 वर्ष से कम, 13-21 वर्ष, 21-55 वर्ष, 55 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के धावक प्रतिभाग करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...