रामगढ़, जुलाई 9 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लायंस क्लब भुरकुंडा ने स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की है। अब हर महीने की 9 तारीख को भुरकुंडा ट्रेकर स्टैंड के समीप स्थित राज नर्सिंग होम में गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं के लिए निःशुल्क टीकाकरण शिविर आयोजित होगा। यह सेवा सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा क्लब ने प्रति दिन सुबह 7 बजे से 8 बजे तक राज नर्सिंग होम में जरूरतमंदों के लिए मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करेगी। बुधवार को यह घोषणा करते हुए क्लब के अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने कहा कि इस प्रयास से आमजन को समय पर इलाज और आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी। साथ ही क्लब का यह कदम स्वास्थ्य जागरूकता को भी बढ़ावा देगा। बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में चेयरमैन डॉ राजेंद्र महतो, सचिव अखिलेश ...