रांची, जुलाई 9 -- रांची। लायंस क्लब ऑफ रांची का 66वां पदस्थापना समारोह मेन रोड स्थित क्लब में बुधवार को आयोजित हुआ। दिलीप बांका के नेतृत्व में नई टीम को पदस्थापन अधिकारी प्रथम उप जिला पाल 322 ए सुभ्रा मजूमदार ने शपथ दिलाकर पदस्थापित किया। उन्होंने सभी पदाधिकारी को उनके कार्यों एवं भूमिका से अवगत कराया। कार्यक्रम की शुरुआत स्थापना समिति के संयोजक डॉ हरविंदर वीर सिंह के स्वागत भाषण से हुई। सचिव मनीष गारोड़िआ ने सत्र 2024-25 की गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस दौरान बीते सत्र में बेहतर कार्यों एवं सेवाओं के लिए सदस्यों को सम्मानित किया। लायन द ईयर राजेश चौधरी, रॉकस्टार ऑफ द क्लब डॉ देवेंद्र सिंह, लाइन लेडी ऑफ द ईयर दलबीर कौर, लेडी लाइन ऑफ द ईयर मंजू तिवारी, सर्वोत्तम कमेटी चेयरपर्सन डॉक्टर हरविंदर वीर सिंह, क्लब का गौरव शांतनु ति...