चतरा, अप्रैल 8 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड ने रामनवमी के अवसर पर पुराना पेट्रोल पंप के पास शिविर लगाकर श्रद्धालुओं के बीच दवा,चना-गुड़ एवं शुद्ध पेयजल का वितरण किया। डॉक्टर हर्ष देव गुप्ता के नेतृत्व में मेडिकल कैंप भी लगाया और मरीज का फ्री हेल्थ चेकअप के साथ-साथ घायल श्रद्धालुओं का समुचित इलाज किया गया। कैंप में 2000 से ज्यादा श्रद्धालुओं के बीच चना-गुड़ एवं शुध्द पेयजल का वितरण किया गया। कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर हर्ष देव गुप्ता, सचिव माधवी गुप्ता, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार साहू, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर लाल गुप्ता, सतीश लाल गुप्ता, प्रहलाद यादव, मनोज कुमार गुप्ता, आशीष कुमार गुप्ता, विकास कुमार केसरी, संजीत कुमार मिश्रा आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...