पलामू, मई 21 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ मेदिनीनगर की सत्र 2025-26 के लिए नई कार्यकारिणी घोषित कर दी गई है। गुरबीर सिंह को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है जबकि प्रियंका आनंद साहू सचिव व रोहित जैन को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गुरबीर सिंह के बेलवाटीका स्थित आवास पर सदस्यों की बैठक की अध्यक्षता अधिवक्ता लिली मिश्रा व संचालन सचिव निलेश चंद्र ने किया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद गुरुबीर सिंह ने सभी सदस्यों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि अपने कार्यकाल के दौरान विशेष रूप से स्वास्थ्य शिक्षा के साथ ही साथ पर्यावरण संरक्षण पर विशेष रूप से कार्य करेंगे। मेदिनीनगर नगर निगम के साथ समन्वय बनाकर निगम क्षेत्र में हरियाली लाने का हम सभी का प्रयास रहेगा। बैठक में अध्यक्ष डॉ. प्रवीण सिद्धार्थ, डॉ. रवीश कुमार, डॉ. अमित कुमार, प्रियंका आ...