मुंगेर, मार्च 3 -- मुंगेर, एक संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ़ मुंगेर, वामा के तत्वावधान में रविवार 2 मार्च को हंगर प्रोजेक्ट अन्नपूर्णा भोजन सेवा के अंतर्गत वनवासी कल्याण आश्रम, मकससपुर (पानी टंकी के समीप) में जरूरतमंद बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया गया। इस सेवा अभियान का उद्देश्य समाज के वंचित वर्ग को भोजन की आवश्यक सुविधा प्रदान करना था। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष मेघना, सचिव पूनम कंधवे, डॉ. सीमा रस्तोगी, पुष्पलता एवं मोनिका सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के दौरान बच्चों को स्वादिष्ट और पोषणयुक्त भोजन वितरित किया गया, जिससे उनके चेहरे पर खुशी झलक उठी। मौके पर क्लब की अध्यक्ष मेघना ने कहा कि, हमारा उद्देश्य समाज में जरूरतमंदों की सेवा करना है। अन्नपूर्णा भोजन सेवा इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। इसके तहत हम लगातार जरूरतमंदों...