देवघर, जुलाई 21 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के बैनर तले शहर के फुटपाथ पर दातून, पत्तल, सब्ज़ी बेचने वाले, अखबार बांटने वाले व कचरा चुनने वाले महिलाओं और पुरुषों के बीच मिनी छाता वितरित किया गया। इन छातों को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि दुकानदार इन्हें सिर पर लगाकर दोनों हाथों से काम करते हुए स्वयं को बारिश और धूप से बचा सकते हैं। लायंस क्लब ऑफ मधुपुर के अध्यक्ष लायन प्रेम पाठक ने कहा कि ऐसे छोटे लेकिन सार्थक प्रयास समाज के कमजोर वर्गों के लिए सम्मानजनक जीवन जीने का आधार बन सकते हैं। क्लब भविष्य में भी इस प्रकार की सेवाएं निरंतर करता रहेगा। वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ. अरुण गुटगुटिया ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि सामाजिक सेवा ही लायंस क्लब का मूल उद्देश्य है और इस कार्य ने उस उद्देश्य को साकार किया है। इस कार्यक्रम को सफल ...