पूर्णिया, अगस्त 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ पूर्णिया ग्रेटर का वर्ष 25/26 का इंस्टॉलेशन समारोह किया गया। समारोह में पटना से आए हुए अतिथियों में मुख्य थे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रदीप खेतान, वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर वन संगीता नंदा,वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर टू अविनाश साह सहित अनेक पदाधिकारी शामिल हुए। क्लब की इस नई टीम का प्रेसिडेंट पंकज कुमार को बनाया गया। वहीं सचिव का दायित्व मनोरंजन कुमार को और कोषाध्यक्ष पद पर सीमा सिंह को शपथ दिलाई गई। क्लब की नई टीम में और पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए और सभी सेवा कार्यों में हाथ बटाने का वादा किया। नव मनोनीत क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने कहा कि यह क्लब और क्लब के सभी सम्मानित सदस्य सेवा कार्य के प्रति समर्पित है। क्लब प्रेसिडेंट पंकज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि पटना से आए पदाधिकार...