जमशेदपुर, मई 28 -- राम मंदिर, जमशेदपुर में लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर सनशाइन का भव्य इंस्टॉलेशन समारोह संपन्न हुआ, जिसमें क्लब की नई नेतृत्व टीम ने पदभार संभाला। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीजी एमजेएफ लायन सीमा बाजपेई थीं। अन्य विशिष्ट अतिथियों में कैबिनेट सेक्रेटरी लायन शुभम बाजपेई, रीजन चेयरपर्सन एमजेएफ लायन नवनीत चौधरी, जोन चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन अशोक खंडेलवाल, पूर्व जिला गवर्नरगण, विधायक सरयू राय एवं समाजसेवी अमरप्रीत सिंह काले शामिल थे।पीडीजी लायन राजीव रंजन ने इंस्टॉलेशन संपन्न कराया और क्लब की सेवा भावना की सराहना की। पीडीजी एमजेएफ लायन कंचन सिंह ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण कराया।नव निर्वाचित अध्यक्ष पवन कुमार अग्रहरि, सचिव पीयूष जैन और कोषाध्यक्ष नॉर्बर्ट क्रिस्टी जोसेफ ने नई कार्यकारिणी के साथ पदभार ग्रहण किया। अध्यक्ष पव...