चाईबासा, मई 26 -- चाईबासा। लायंस क्लब ऑफ़ चाईबासा द्वारा आज अमलाटोला नगर परिषद के समीप पुरानी व्हीलस पर मेगा हेल्थ कैंप डॉ सौम्या सेनगुप्ता द्वारा लगवाया गया। मेगा हेल्थ कैंप मे शुगर, ब्लड प्रेसर, लिपिड प्रोफाइल, पुल्मोंनरी टेस्ट, यूरिक एसिड एवं अन्य जाँच की सुविधा की ववस्था की गयी थी। सभी जाँच लगभग 200 स्थानीय लोगो ने करवाई। शाखा के अध्यक्ष साकेत चौबे ने बताया की आज के समय पर खान पान मे मिलावती पदार्थ की वजह से लोग अपनी स्वस्थ खो बैठते है। समय समय पर हमारे शिविर के द्वारा कई लोगो को इसका लाभ हुआ है और वो स्वस्थ हुए है। स्वस्थ जीवन ही बहुमुल्या गहना है जिससे पैसो से वापस ख़रीदा नहीं जा सकता। मौके पर आए लोगो को आगे के उपचार के लिए डॉ सौम्या सेनगुप्ता की सलाह दी गयी। क्लब के अध्यक्ष के साथ साथ क्लब के कोपाध्यक्ष कुंदन गोयल, अभिनय खीरवाल, कुणा...