चतरा, जून 17 -- चतरा, प्रतिनिधि। लायनेस्टीक ईयर 2023-24 में समर्पित रहकर अच्छे कार्य करने के लिए लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड के अध्यक्ष डॉ हर्षदेव गुप्ता को आउटस्टैंडिंग अध्यक्ष अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड को उनके अच्छे समाजसेवा और जनोपयोगी कार्य करने के लिए तथा क्लब को सरवाइव बनाए रखने के लिए भी अवार्ड दिया गया। लाइंस क्लब के पूर्व तात्कालिक जिलापाल कमल जैन के द्वारा यह दोनों अवार्ड चतरा आकर स्वयं प्रदान किया गया, एवं क्लब के कार्यों कि सराहना की गई। दो-दो अवार्ड मिलने से लायंस क्लब ऑफ चतरा यूनाइटेड के सभी सदस्यों में हर्ष व्याप्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...