कानपुर, दिसम्बर 7 -- कानपुर। लायंस क्लब ऑफ कानपुर गैंजेस का 49वां अधिष्ठापन समारोह बृज होटल, जीटी रोड में सम्पन्न हुआ। समारोह की अध्यक्षता वर्ष 2024-25 के अध्यक्ष लायन राकेश पोदार ने की। इस अवसर पर वर्ष 2025-26 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायन धनंजय जैन एवं उनके संचालक मंडल का विधिवत अधिष्ठापन किया गया। यहां मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट 321 बी2 के गवर्नर लायन संमित सर्राफ ने सेवा कार्यों को समाज के लिए अत्यंत आवश्यक बताते हुए सभी सदस्यों को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने लायंस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की। अधिष्ठापन अधिकारी लायन अमरीश सरीन ने अध्यक्ष व उनकी टीम को शपथ दिलाकर दायित्व ग्रहण कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...