गिरडीह, अगस्त 30 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ गिरिडीह एलिट का पदस्थापन समारोह गुरुवार देर शाम टुंडी रोड स्थित एक होटल में हुआ। समारोह में सत्र 2025-26 के नवचयनित पदाधिकारियों को पद की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला 322 ए के जिला पाल तथा मुख्य अतिथि पीएमजेएफ ला. संजय कुमार, प्रथम उप जिला पाल एमजेएफ ला. शुभ्रा मजूमदार, ला. माधव लखोटिया, ला. सिद्धार्थ मजूमदार, ला. सुजीत कुमार, ला. डॉ एके सिन्हा, ला. डॉ संजय कुमार सिंह, क्लब के वरीय सदस्य ला. राजेश कुमार गुप्ता, ला. धर्म प्रकाश साहू, चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज गिरिडीह के अध्यक्ष राहुल बर्मन, रालोजपा के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार राज, जिला अधिवक्ता संघ गिरिडीह के अध्यक्ष प्रकाश सहाय सहित विभिन्न क्लबों व संस्थाओं के पदाधकारी मौजूद थे। पदस्थापन समारोह में सत्र 2025-26 ...