मुंगेर, अगस्त 7 -- मुंगेर, एक संवाददाता मंगलवार की देर शाम शगुन गार्डेन में लायंस क्लब आफ मुंगेर सिटी का स्थापना दिवस व नयी कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। निवर्तमान अध्यक्ष विनीत कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रदीप खेतान, डा. रमन कुमार, प्रकाश नंदा आदि ने दी प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन राजेश कुमार गुप्ता ने किया। नये सत्र 25-26 के लिए नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता कौशल किशोर पाठक को अध्यक्ष, संजय कुमार जालान को सचिव एवं लायन वंदना झा को कोषाध्यक्ष बनाया गया। इस अवसर पर नव चयनित अध्यक्ष कौशल किशोर पाठक ने नये सत्र में जनहित के लिये किये जाने वाले प्रमुख कार्यों से अवगत कराया। कार्यक्रम को सफल बनाने में पूर्व अध्यक्ष हेमंत...