प्रयागराज, जुलाई 23 -- लायंस क्लब इलाहाबाद आदर्श का 37वां अधिष्ठापन समारोह बुधवार को सिविल लाइंस स्थित होटल विलास में हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर शिव मूरत गुप्ता ने अध्यक्ष, प्रशांत मिश्र ने सचिव और श्याम सुंदर सिंह ने कोषाध्यक्ष का दायित्व संभाला। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन अर्पण धर दुबे ने क्लब के सामाजिक सरोकार पर प्रकाश डाला। जेएन श्रीवास्तव और निधि कुमार ने नई सदस्यता प्राप्त की। अध्यक्षता नितिन यथार्थ, संचालन बालकृष्ण पांडेय ने किया। बलवीर सिंह बग्गा ने सदस्यों को उत्साह से कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...