मुंगेर, फरवरी 18 -- मुंगेर, एक संवाददाता। लायंस क्लब ऑफ़ मुंगेर वामा ने समाज सेवा के उद्देश्य से 16 फरवरी, रविवार को भगत सिंह चौक स्थित लायन डॉ. सुरभि शर्मा के क्लिनिक में निःशुल्क डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया। इस कैंप में दंत चिकित्सा से जुड़ी विभिन्न समस्याओं की जांच कर मरीजों को उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन मेघना, सचिव पूनम कंधवे, कोषाध्यक्ष दीपा टहलानी, रंजा बनर्जी, पूर्णिमा मित्रा, गीता सिंह और पूनम मंडल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने इस सेवा कार्य की सराहना की और इसे समाज के लिए लाभदायक बताया। लायंस क्लब, मुंगेर वामा लगातार सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। इस कैंप के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का लक्ष्य सफल रहा। क्लब ने आगे भी ऐसे सेवा कार्य जारी रखने का सं...