रामगढ़, जुलाई 14 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। लायंस क्लब ऑफ भुरकुंडा की ओर से रविवार को भुरकुंडा टेकर स्टैंड स्थित राज नर्सिंग होम में मधुमेह जांच शिविर का सफल आयोजन हुआ। इसमें कुल 62 लोगों की नि:शुल्क शुगर, ब्लड प्रेशर और वजन की जांच की गई। अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने बताया कि यह शिविर लगातार पांच दिनों तक राज नर्सिंग होम परिसर में चलेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता ही इस रोग की समय पर पहचान और नियंत्रण का सबसे कारगर उपाय है। जिला चेयरपर्सन एमजेएफ डॉ राजेंद्र महतो और डॉ एमके मंजुल ने कहा कि आज भारत में मधुमेह एक महामारी का रूप ले चुका है। इसे रोकने के लिए खानपान में संतुलन, सक्रिय जीवनशैली और नियमित जांच जरूरी है। उन्होंने कहा कि समय रहते जागरूकता न लाने पर यह बीमारी जटिल रूप ले सकती है। शिविर को सफल बनाने में सचिव अखिलेश शर्मा, कोषाध्यक्ष निर्मल...