पलामू, नवम्बर 26 -- मेदिनीनगर, संवाददाता। शहर के चियांकी स्थित हेरिटेज इंटरनेशनल स्कूल में बुधवार को मेगा ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। कैंप में 35 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया जिसे मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ब्लड बैंक को समर्पित कर दिया गया है। रक्तदान शिविर का आयोजन लायंस क्लब ऑफ डालटनगंज, लायंस क्लब औफ डालटनगंज फेमिना और ज्योति प्रकाश एजुकेशन ट्रस्ट ने संयुक्त रूप से किया था। क्लब के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक कैंप में भाग लिया और स्वैच्छिक रक्तदान कर रक्त के बगैर मौत को रोकने के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया। क्लब के पूर्व सदस्य स्वर्गीय राजेन्द्र प्रसाद सिंघानिया जी की स्मृति में आयोजित रक्तदान शिविर में उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौत रखकर उन्हे श्रद्धांजलि भी अर्पित किया। वे लायंस क्लब के अलावा लायंस क्लब ऑफ आई हॉस्पिटल...