मोतिहारी, अगस्त 4 -- मोतिहारी। होटल के सभागार में लायंस कपल क्लब का पदस्थापना समारोह शनिवार को संपन्न हुआ। अध्यक्षता लायन चंदेश्वर मिश्रा ने की। साथ ही मंच पर उप जिला पाल संगीता नंदा, पूर्व जिला पाल वीणा गुप्ता, उप जिला पाल अविनाश कुमार की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. संगीता की ध्वज वंदना से हुई। क्लब सचिव नवीन निशांत ने सत्र 2024-25 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। निवर्तमान अध्यक्ष लायन चंदू मिश्रा ने अपने कार्यकाल का विवरण दिया। 17 विशिष्ट सदस्यों को पुरस्कार प्रदान किया गया। लायन ऑफ द ईयर का सम्मान अंगद सिंह व अनीता सिंह को प्रदान किया गया। लायन चंदू मिश्रा ने अपना कॉलर नवनिर्वाचित अध्यक्ष रेणु लोहिया (2025-26) को सौंपा । पूर्व जिला पाल वीणा गुप्ता द्वारा शपथ दिलाई गई जिसमें अध्यक्ष लायन रेणु लोहिया, उपाध्यक्ष लायन अनिल अग्रवाल व लायन...