शामली, मई 30 -- शहर के सेंट आरसी कान्वेंट स्कूल में लायंस ओलिंपियाड फाउंडेशन द्वारा प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सीबीएसई द्वारा घोषित कक्षा दस के परीक्षा परिणाम में स्कूल के प्रथम चार टॉपर्स को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। गुरूवार को सम्मान समारोह में कक्षा दस में अंशिका निर्वाल ने 96.60 प्रतिशत, अर्पित देशवाल 92.20 प्रतिशत, प्रियांशु 91.80 प्रतिशत, प्रियांशी 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने स्कूल व अभिभावकों का नाम रोशन किया। उपरोक्त सभी विद्यार्थियों का उनकी इस महान सफलता पर उत्साहवर्धन करने के लिए लायंस ओलंपियाड फाउंडेशन के सौजन्य से स्कूल की प्रधानाचार्या उजमा जैदी, उपप्रधानाचार्य रविंद्र पाल सिंह मलिक एवं कोऑर्डिनेटर अरविंद चौधरी ने संयुक्त रूप से मेडल पहनाकर सम्मानित किया। उजमा जैदी ने कहा कि जीवन में सफलता वहीं प्...