शामली, दिसम्बर 4 -- शहर के बीएसएम स्कूल में गुरूवार को लायंस ओलिंपियाड फाउंडेशन दिल्ली द्वारा आयोजित ओलिंपियाड परीक्षा का शुभारंभ हर्षाल्लास व उत्साहपूर्ण वातावरण में किया गया। यह परीक्षा विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धात्मक भावना, तार्किक क्षमता एवं विषयगत दक्षता को बढ़ावा देने तथा उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं के लिए तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित की गई। ओलिंपियाड परीक्षा में कक्षा दो से कक्षा सात तक के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। परीक्षा के दौरान छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। परीक्षा में गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान एवं मानसिक क्षमता से संबंधित प्रश्न पूछे गए, जिन्हें विद्यार्थियों ने आत्मविश्वास के साथ हल किया। विद्यालय प्रबंधन द्वारा परीक्षा के सफल संचालन के लिए सभी आवश्यक सुवि...