शामली, मई 21 -- शहर के सैंट आरसी कावेंट स्कूल में बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए लायंस ओलंपियाड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसके विजेता बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि नगर पालिका चेयरमैन अरविंद संगल ने ओलंपियाड प्रतियोगिता में विजेताओं सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। ओलंपियाड प्रतियोगिता में कक्षा 6 के आरव चौधरी ने विज्ञान में प्रथम और गणित में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रुपए 5000 एवं द्वितीय रुपए 2500 का चौक प्राप्त किया। कक्षा 9 के मन बालियान ने गणित में द्वितीय स्थान प्राप्त कर रुपए 2500 का एवं अंश मित्तल कक्षा 5 में गणित व अतिक्ष राणा ने अंग्रेजी में और विज्ञान में तृतीय स्थान प्राप्त कर रुपए 1250 व 1250 रुपए चौक द्वारा प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट किया। विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट ऑफ सिग्निफिकेंट ए...