हापुड़, नवम्बर 19 -- क्षेत्र के गांव बक्सर स्थित जीआर पब्लिक स्कूल में लायंस ओलंपियाड का प्रथम चरण सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। ओलंपियाड की अंतिम परीक्षा, साइंस ओलंपियाड, का आयोजन किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. प्रतिभा दादू ने कहा कि इस ओलंपियाड ने न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित किया, बल्कि उनमें आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प भी विकसित किया है। उन्होंने यह भी कहा कि यह ओलंपियाड अब दूसरे चरण में प्रवेश कर रहा है। उत्तर भारत के विभिन्न स्कूलों से भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में से कक्षा और विषय के अनुसार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर स्वर्णिम पदक पाने वाले प्रतिभागी अगले चरण के लिए चयनित होंगे। ओलंपियाड कोऑर्डिनेटर शिवानी वशिष्ठ ने इस अवसर पर छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि ओलंपियाड में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं ने पूर...