रुद्रपुर, मई 14 -- शांतिपुरी, संवाददाता। सेंट लामार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल शांतिपुरी सत्संग आश्रम में कक्षा 10 के कृष्णा व 12वीं की मुस्कान ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय टाप किया है। विद्यालय का हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। जबकि इंटर में 98 प्रतिशत बच्चे पास हुए। यहां हाईस्कूल में 90 प्रतिशत अंकों के साथ कृष्णा कोरंगा प्रथम, 89 प्रतिशत अंकों के साथ माही मेहरा द्वितीय व 88 प्रतिशत अंकों के साथ दीया तीसरे स्थान पर रहीं। जबकि इंटर की परीक्षा में 90 प्रतिशत अंकों के साथ मुस्कान दानू प्रथम, 89 प्रतिशत अंकों के साथ मुस्कान द्वितीय व 88 प्रतिशत अंकों के साथ भूमिका बिष्ट तीसरे स्थान पर रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...