लखनऊ, अगस्त 19 -- लामार्ट चौराहा टैंगो थ्री बैरियर के पास मंगलवार दोपहर 35 वर्षीय शैलेंद्र यादव ने पेड़ पर चढ़कर फांसी लगाने का प्रयास किया। यह देख आत्मदाह निरोधी दस्ते और गौतमपल्ली पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। शैलेंद्र ने कानपुर देहात पुलिस-प्रशासन पर जमीन कब्जा कर रहे आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप लगाया है। पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला है कि शैलेंद्र किसी के भड़काने पर यहां आत्महत्या का प्रयास करने आया था। शैलेंद्र के मोबाइल को पुलिस ने जब्त कर लिया है और उससे भड़काने वाले के बारे में जानकारी जुटा रही है। शलैंद्र के खिलाफ गौतमपल्ली पुलिस ने आत्महत्या का प्रयास करने का मुकदमा भी दर्ज किया है। शैलेंद्र यादव औरैया जनपद के दिबियापुर कंचौसी का रहने वाला है। दोपहर में वह लामार्ट चौराहा टैंगो थ्री के पास टहल रहा था। उसके थै...