लखनऊ, जून 3 -- गौतमपल्ली इलाके में लामार्ट चौराहे के पास मंगलवार दोपहर 40 वर्षीय अनिल गिरी ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। माचिस जलाने से पहले पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया। थाने लेकर पहुंचे। पूछताछ में पता चला कि अनिल का मकान मालिक से किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा है। मकान मालिक पर दबाव बनाने के लिए अनिल ने आत्मदाह का प्रयास किया। पुलिस ने अनिल को हिरासत में ले लिया है। अनिल मूल रूप से बहराइच के विशेश्वरगंज रहने वाले हैं। यहां कई महीने से चिनहट के हरदासी खेड़ा में एकता नगर में राम सनेही के मकान में किराए पर रह रहे हैं। मकान मालिक से किराएदारी को लेकर विवाद चल रहा था। मकान मालिक ने उससे घर खाली करने को कहा था। दोपहर अनिल बाइक से लामार्ट कालेज चौराहा टैंगो थ्री गेट के पास पहुंचे। वहां बाइक खड़ी की। इसके बाद बाइक से पे...