पीलीभीत, जुलाई 9 -- पीलीभीत। नगर पालिका परिषद की कार्यशैली को लेकर पिछले दिनों कमिश्नर से शिकायत कर चुके सभासद एक बार फिर जिलाधिकारी जानेंद्र सिंह के पास पहुंचे। नाला सफाई के कार्य को समाज सेवा घोषित करने की मांग करने के साथ ही आवंटित ठेके पर सवाल उठाए। नालों की साफ सफाई को लेकर उच्चस्तरीय जांच कराने की भी मांग रखी गई। सभासदों ने डीएम से मुलाकात कर मंगलवार को कहा कि पूर्व में जिस नाला सफाई फर्म को ठेका दिया गया था। उसका संतुष्टिजनक र्का न होने पर करीब 27 लाख का भुगतान रोक दिया गया था। ज्ञापन के माध्यम से सभासदों ने कहा कि जब पूर्व में काम संतुष्टिजनक नहीं था तो इस बार उसी फर्म को नाला सफाई के बारे में कार्य आंवटन कैसे कर दिया गया। नालों की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सभासदों ने कि शहर में करीब 28 नाले हैं और इनकी सफाई के लिए करीब 32 ल...